इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 अब समाप्त हो चूका है, टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका था जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के खिताबी मुकाबले तक का सफर तय किया था लेकिन अफसोस टीम को इस मैच में जीत नसीब नहीं हुई। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है। ऑफ स्पिनर ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग के बीच झड़प हुई थी।
Delhi Capitals’ Ravichandran Ashwin confirmed that there was a heated moment that occurred during the IPL 2020 match against Royal Challengers Bangalore when Virat Kohli was having a discussion with the umpires. During the strategic timeout, the RCB skipper was having a discussion with on-field umpires when Delhi’s head coach Ricky Ponting seemed to have said something before the two engaged in a verbal fight.
#IPL2020 #RickyPonting #ViratKohli